रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज
खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा आयोजित ईट राइट चैलेंज फैज-२ प्रतियोगिता “सही भोजन बेहतर जीवन “की थीम पर प्रतियोगिता में शहर के उत्कृष्ट उमावि के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की नोडल शिक्षिका रीना कोठारी ने बताया कि विद्यार्थियों ने प्राचार्य सुभाष कुमावत के मार्गदर्शन में सभी गतिविधियों में भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में रिद्धि पुरवइया, मोनिका व्यास, अंजना सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में ऋषिराज रजक, दर्शना डाबी, निहारिका राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य कुमावत, डॉ. पूर्णिमा शर्मा, सुनिल कदम, रीना कोठारी, स्नेहलता भदौरिया, डॉ. ललित मेहता एवं सभी स्टॉफ साथियों ने प्रतिभागियों को बधाई दी।