– विरोध प्रदर्शन के दौरान एडीएम पहुंचे ज्ञापन लेने, दो दिन का परिषद ने दिया अल्टीमेटम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय के द टाइम्स किड्स प्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में पाकिस्तानी झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। मामले में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टोरेट में ज्ञापन देने पहुंचे। यहां पर कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा नाराज होकर वापस चले जाने के बाद परिषद के विद्यार्थी आक्रोशित हो उठे और उन्होंने स्टैट फोरलेन जाम कर कलेक्टर बाथम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी शुरू कर दी। करीब दो घंटे तक चले विरोध के बाद अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई और एडिशनल एसपी राकेश खाखा ज्ञापन लेने पहुंचे। नाराज विद्यार्थियों ने स्कूल की मान्यता निरस्त करने और संचालक के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो जिलेभर में रतलाम कलेक्टर के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दें कि रतलाम के नजरबाग स्थित द टाइम किड्स प्री-स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। नाटक प्रस्तुति के दौरान एक स्कूली बच्ची ने पाकिस्तान का झंडा पकड़ा था। मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान करीब आधे घंटे तक कलेक्टर बाथम का परिषद इंतजार करते रहे। कलेक्टर नारेबाजी के बीच कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे लेकिन बात किए बिना चले गए। कलेक्टर बाथम के जाने के बाद परिषद के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और बारिश में महू-नीमच स्टैट फोरलेन पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ता कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब डेढ़ घंटे के बाद अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई, एएसपी राकेश खाका भी पहुंचे। इस दौरान परिषद ने अधिकारियों को दो दिन में स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन खत्म होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। अधिकारियों की एक टीम स्कूल पहुंच जांच में जुट गई है।
मामले में जिला शिक्षाधिकारी को थमाया नोटिस
स्कूल प्रबंधन ने वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर 16 अगस्त-2024 को शेयर किया था। इसमें एक बच्ची के हाथ में पाकिस्तान का झंडा दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद 17 अगस्त-2024 को चाइल्ड लाइन को गोपनीय रूप से शिकायत भी प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर चाइल्ड लाइन ने प्रतिवेदन बनाकर बाल कल्याण समिति को भेजा था। बाल कल्याण समिति ने 20 अगस्त-2024 को रतलाम जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जांच के निर्देश दिए थे। समिति सदस्य शंभू मांगरोदा और ममता चौहान के हस्ताक्षर से जारी नोटिस की प्रतिलिपि प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल और रतलाम कलेक्टर को भी भेजी गई है।