आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में एक ज्वेलर्स पर हुई 5 करोड़ से अधिक की चोरी के मामले में 4 मुख्य आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने इन चारों के फोटो जारी किए है। यह बदमाश गुना जिले के पारदी गिरोह के सदस्य है। पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है।
जावरा निवासी प्रकाश चंद कोठारी पिता पारसमल कोठारी निवासी की जावरा के बजाजखाना स्थित कोठारी ज्वेलरी शॉप से अज्ञात बदमाशों द्वारा 16 सितम्बर की रात्रि में खिड़की तोड़कर दुकान में घुसकर सोने व चॉदी की ज्वेलरी लगभग पॉच करोड़ रुपए कीमती चुरा कर ले गए थे। दुकान के ऊपर इनका निवास स्थान भी था। घटना पर थाना जावरा शहर में अपराध कायम किया गया। तब से पुलिस बदमाशों की खोजबीन में लगी थी। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में एएसपी राकेश खाका, जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया था। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों, सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 4 आरोपियों की पहचान की गई है। एक अन्य की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है।
चारों गुना जिले के रहने
रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने चारों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पृथक – पृथक 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने जिन आरोपियों के फोटो जारी किए उनमें गंगाराम उर्फ गंगू पिता बापुडा पारदी, पवन पिता बापुडा पारदी, कालिया उर्फ हरि सिंह पिता सागरिया उर्फ सागरलाल निवासी खेजड़ा चक थाना धरनावदा जिला गुना एवं मुरारी पिता जगन्नाथ निवासी बिलाखेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना शामिल है। एक अन्य अज्ञात है। इन बदमाशों की धरपकड़ के लिए इनके संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस दबिश भी दे रही है।