15.3 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

यात्रीगण ध्यान दे : राजस्थान के इस रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, रतलाम मंडल की गाड़ियां होगी प्रभावित 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली एवं रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें, पश्चिम मध्‍य रेलवे कोटा मंडल के रुठियाई-मोतीपुरा चौकी खंड के विभिन्‍न स्‍टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण प्रभावित होगी। जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम रेल मंडल खेमराज मीना ने बताया नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों के मार्ग को किया परिवर्तित

  • 16 से 24 फरवरी, 2022 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22983 कोटा-इंदौर एक्‍सप्रेस वाया कोटा-नागदा-उज्‍जैन-देवास-इंदौर चलेगी। 
  • 16 से 24 फरवरी, 2022 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22984 इंदौर कोटा एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-देवास-उज्‍जैन-नागदा-कोटा चलेगी। 
  • 23 फरवरी, 2022 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20472 पुरी बीकानेर एक्‍सप्रेस वाया बीना मालखेड़ी-बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा- कोटा चलेगी। 
  •  21 फरवरी, 2022 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18207 दुर्ग अजमेर एक्‍सप्रेस वाया बीना मालखेड़ी-बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा- कोटा चलेगी। 
  • 21 फरवरी, 2022 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18214 अजमेर दुर्ग  एक्‍सप्रेस वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-बीना- बीना मालखेड़ी चलेगी। 
  • 23 फरवरी, 2022 को भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20481 भगत की कोठी ताम्‍बरम एक्‍सप्रेस वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल चलेगी। 
  • 22 फरवरी, 2022 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18208 अजमेर दुर्ग एक्‍सप्रेस वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-बीना- बीना मालखेड़ी चलेगी। 
  • 21 फरवरी, 2022 को मदार जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19608  मदार जंक्‍शन कोलकाता एक्‍सप्रेस वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-बीना- बीना मालखेड़ी चलेगी।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network