21.3 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

रतलाम के फरार आतंकी के फोटो चस्पा : एनआइए ने चौराहों पर चस्पा किया फोटो, सूचना देने वाले को मिलेंगे 5 लाख रुपए ईनाम

रतलाम के फरार आतंकी के फोटो चस्पा : एनआइए ने चौराहों पर चस्पा किया फोटो, सूचना देने वाले को मिलेंगे 5 लाख रुपए ईनाम

– रतलाम जिले की पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे रहा फरार आतंकी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।  डेढ़ साल पूर्व जयपुर दहलाने की कोशिश में फरार आतंकी फिरोज पठान के एनआइए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) फोटो जारी कर सूचना देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम घोषित हो गया है। रतलाम के प्रमुख चौराहों सहित सार्वजनिक स्थलों पर सूचना भी बकायदा चस्पा की गई है। इसमें उल्लेखित किया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रख नकद 5 लाख रुपए ईनाम दिए जाएंगे। स्थानीय रतलाम पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियों की आंख में धूल झोंककर फरार आतंकी फिरोज पिता फकीर मोहम्मद पठान स्टेशन रोड थाना अंतगर्त आनंद कॉलोनी निवासी है।

IMG 20240130 WA0038

बता दें कि अगस्त 2023 में जयपुर में विस्फोट की साजिश में शामिल दो आतंकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने महाराष्ट्र से आतंकी मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान उर्फ यूनुस मूलत: निवासी रतलाम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मार्च -2022 में राजस्थान की निंबहाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार और फरार आरोपियों की फाइल दोबारा खुली थी। जांच में एजेंसी ने पाया कि उक्त आतंकी संगठन की स्लीपर सेल मॉड्यूलर से जुड़े हैं। इसके बाद मामले में जांच एजेंसी को पिछले छह माह से फरार आतंकी फिरोज पठान की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई। अभी तक आतंकी फिरोज पठान के हाथ नहीं आने पर एजेंसी ने अब गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित किया है। इसके लिए बकायदा चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं। यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।  बता दें कि निंबहाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के दौरान तीन आतंकी कार के साथ गिरफ्तार हुए थे। इस दौरान इन्होंने रतलाम के मोहननगर निवासी मास्टरमाइंड इमरान खान के जुलवानिया स्थित पोल्ट्री फॉर्म पर साजिश रचने और अन्य आतंकियों के नाम का खुलासा किया था। राजस्थान पुलिस ने जयपुर दहलाने की आंतकियों की कोशिश को नाकाम करते हुए उनकी कार से 12 किलो आरडीएक्स सहित टाइमर भी बरामद किया था। मामले के बाद रतलाम पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हुए थे।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network