– सीसीटीवी में कैद नकाबपोश बदमाश ने वारदात के बाद जोड़े हाथ
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में चोरों की गश्त बदस्तूर जारी है। पुलिस को चुनौती देते हुए एक बार फिर बदमाशों ने मुख्य चौराहा फव्वारा चौक से लगे महू रोड की दुकानों पर सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस भले ही पुख्ता रात्रि गश्त के दावे भरे, लेकिन हकीकत यह है कि वह अनसुलझी वारदात को सुलझाने में नाकाम होने के साथ नई वारदात को भी नहीं रोक पा रही है। बदमाशों द्वारा एक साथ 6 दुकानों में वारदात के बाद गुरुवार सुबह व्यापारियों में गुस्सा भी देखने को मिला। मिठाई की दुकान में वारदात के बाद नकाबपोश बदमाशों ने हाथ भी जोड़े हैं। जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
![](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240918-WA0017.jpg)
अबकी बार बदमाशों ने फिर स्टेशन रोड थाना अंतर्गत क्षेत्र को निशाना बनाया है। फव्वारा चौक से लगे महू रोड की जैन मिठाईवाला दुकान संचालक नयन मूणत निवासी शुभम रेसीडेंसी त्रिवेणी रोड ने बताया कि बुधवार रात 11.30 बजे दुकान बंद करके गए थे। प्रतिदिन सुबह सवा 5 बजे कर्मचारी आकर दुकान खोलते है। गुरुवार सुबह जब कर्मचारी रामलाल आया तो दुकान का शटर बीच में से उचका दिखाई दिया। कर्मचारी ने हमें सूचना दी। आकर देखा तो चोर दुकान के गुल्लक में रखे करीब 15 से 16 हजार रुपए के नगदी के 2200 रुपए के नमकीन व बिस्किट, चॉकलेट के पैकेट व दुकान में रखी 15 से 17 ग्राम केसर की डिब्बी भी चुरा ले गए। केसर की कीमत करीब 4 हजार रुपए है।
सीसीटीवी में चोर पटरियों की तरफ जाते दिखे
फव्वारा चौक पर लगे पुलिस के सीसीटीवी में भी चोर दिखे है। चोर महू रोड प्राइवेट बस स्टेंड की तरफ से होते हुए रेल की पटरियों की तरफ जाते हुए दिखाई दिए है। चोरी की सूचना पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल की टीम भी पहुंची। यहां पर टीम ने फ्रिंगर प्रिंट भी लिए हैं। इस दौरान व्यापारियों ने रात्रि गश्त को लेकर नाराजगी जताते हुए सवाल खड़े किए है।
मयंक मेडिकल से गुल्लक और बाम चोरी
जैन मिठाई वाला के सामने वाली रोड पर स्थित मयंक मेडीकल एवं जनरल स्टोर पर भी चोरों ने शटर उचका कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मेडिकल स्टोर संचालक राजेंद्र कुमार जैन ने बताया कि चोर गुल्लक में रखे करीब 7 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इसके अलावा विक्स व बाम की शिशियां पर 3200 रुपए की चोरी कर ले गए। इसके अलावा मेडिकल स्टोर के पास अंकित खंडेलवाल की विजय ऑटो मोबाईल्स की दुकान एवं तौफिक खान की राहत लॉज पर भी चोरी का प्रयास हुआ है। लेकिन वहां से कुछ चोरी नही गया। मिठाईवाला की दुकान के पास ही एक ट्रैक्टर शो-रुम भी है। इसका भी शटर उचकाया। लेकिन बदमाशों को चोरी का यहां कोई सामान नहीं मिला। बदमाशों ने महू रोड प्राइवेट बस स्टेंड में स्थित लक्ष्मी किराना दुकान क लोहे की जाली को उचकाकर चोरी का प्रयास किया। दुकान संचालक शैलेंद्रसिंह राठौर ने बताया गुरुवार सुबह जब आए तो लोहे का जाली वाला गेट मुड़ा हुआ दिखा। सीसीटीवी चैक किए तो तीन से चार बदमाश दुकान की तरफ से जाते दिखे। राठौर के अनुसार एक साल पहले भी उनकी दुकान में चोरी हो चुकी है। उस समय चोर करीब 20 हजार रुपए की सिल्लक व दुकान में रखे चांदी के सिक्के चुरा ले गए थे।