रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के सैलाना में पदस्थ पटवारी राजेश सोनी जमीन के एक मामले में रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के पास रिश्वतखोर पटवारी का 4 हजार 500 रुपये लेने का वीडियो पहुंचने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। उक्त कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार सरवन की जमीन के एक मामले में पटवारी सोनी रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया था। उक्त मामले में शिकायतकर्ता ने निलंबित पटवारी सोनी को 4 हजार 500 रुपये रिश्वत बतौर दिए थे। शिकायतकर्ता को निलंबित पटवारी ने मामले में काफी डराया और धमकाया भी था। सैलाना एसडीएम द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने के बाद शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत कलेक्टर सूर्यवंशी को करने के साथ साक्ष्य बतौर वीडियो भी प्रस्तुत किया था। प्रारंभिक जांच पश्चात कलेक्टर सूर्यवंशी ने शिकायत सही पाते हुए पटवारी सोनी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधी के दौरान पटवारी सोनी को जिला भू-अभिलेख कार्यालय अटैच किया है.