रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कला, संस्कृति एवं साहित्य व्यक्तित्व के बहुआयामी एवं सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। आधुनिक तकनीक के साथ बच्चों को कला के क्षेत्र में आगे आने का मौका मिलना चाहिए, वास्तव में यह कला का सम्मान है। इस आयोजन में कला और विज्ञान का समागम देखने को मिल रहा है जो प्रशंसनीय है हमें ऐसे उभरते कलाकारों का सम्मान करना चाहिए।
उक्त विचार एसपी अभिषेक तिवारी ने प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल द्वारा रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित स्वर्गीय रामचंद्र मीना देवी पोरवाल स्मृति छायाचित्र प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित करते हुए समारोह में व्यक्त की किए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथि स्वागत स्पर्धा संयोजक राकेश पोरवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष विमल छाजेड़, सचिव कमल पिरोदिया, पत्रकार राजेश पोरवाल, केके शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ क्षेत्रीय सचिव विजय सोनी, समाजसेवी गौरव अजमेरा, रवि बोथरा आदि ने किया। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित स्पर्धा में पुरुष वर्ग में प्रथम रहे ललित मीणा तथा विद्यालय व महाविद्यालय वर्ग प्रथम वेदांत त्रिवेदी, द्वितीय इशी राठौड़, तृतीय दीती खाबिया तथा निर्णायक रंगकर्मी कैलाश व्यास को अतिथियों ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता संयोजक राकेश पोरवाल ने बताया कि इस वर्ष भी विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी कैलाश व्यास ने तथा आभार फोटोजर्नलिस्ट तथा स्पर्धा संयोजक राकेश पोरवाल ने माना l