– शुरुआत रतलाम के नमकीन से मिली पहचान से की, गूंजा पांडाल मोदी-मोदी के नाम से
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की उलटी गिनती के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रतलाम पहुंचे। रतलाम जिले की पांचों विधानसभा के पार्टी प्रत्याशियों के अलावा आसपास के जिलों के कुल 9 प्रत्याशी मंच पर बैठे। बड़ी संख्या में दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों से पांडाल खचाखच भरा रहा और मोदी-मोदी के नारे गूंजे। प्रधानमंत्री मोदी ने शुरुआत रतलाम के नमकीन से की। उन्होंने कहा कि रतलाम की पहचान स्वाद के लिए है। रतलाम आये और रतलामी सेव नहीं खाई तो उसे रतलाम आना नहीं माना जाता है। इसके अलावा कांग्रेस के दो बड़े नेता कमल नाथ और दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर रहे।
स्वागत भाषण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री चौहान सहित रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी को थेवा आर्ट से निर्मित प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाडऩे का कॉम्पिटिशन बताते हुए कहा कि अभी तो यह फिल्म का ट्रेलर है। 3 दिसंबर को भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस की असली पिक्चर जनता देखेगी। प्रधानमंत्री मोदी का निशाना कमल नाथ और दिग्विजय सिंह पर था, लेकिन उन्होंने दोनों के नाम लिए बगैर पूरी बात कह दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेसियों के डायलॉग, घोषणाएं और किरदार सब कुछ फिल्मी है। किरदार ही फिल्मी रहेगा तो सीन भी फिल्मी ही होगा। उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश सरकार राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों की प्रदेश सरकार को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा कि कांग्रेस का मतलब राज्य में हजारों करोड़ के घोटाले, अपराधियों का बोलबाला, गरीबों से विश्वासघात, दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार। कांंग्रेस के खून में राज्य को बीमार बनाने का स्वभाव है।
इन्होंने भी किया संबोधित
सभा को सांसद गुमान सिंह डामर, अनिल फिरोजिया, सुधीर गुप्ता ने भी संबोधित किया। सभा शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप, ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर, सैलाना प्रत्याशी संगीता चारेल, जावरा प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, आलोट प्रत्याशी डॉ. चिन्तामणि मालवीय, उज्जैन जिले के महिदपुर विधानसभा प्रत्याशी बहादूरसिंह चौहान, नागदा-खाचरौद विधानसभा प्रत्याशी डॉ. तेजबहादूर सिंह चौहान, बड़नगर प्रत्याशी जितेन्द्र पण्ड्या एवं धार जिले के बदनावर विधानसभा प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के समर्थन में किया गया था। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा भी मंचासीन रहे। संचालन प्रदेश के वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर द्वारा किया गया।