– एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वामी विवेकानंद प्रतिमा का अनावरण
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में रोजगार मेले में युवाओं को भविष्य संवारने का मौका मिला। जिला स्तर के मेले में 588 युवाओं ने पंजीयन कराया। इसमें प्रदेश की 25 कंपनियों ने नौकरी देने के लिए 242 से ज्यादा युवाओं का प्रारंभिक चयन किया। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद प्रतिमा का अनावरण भी किया। मेले में शामिल युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में भी बताया। मेले में आई कंपनियों में बैंक, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल उपकरण, कम्प्यूटर व मोबाइल एसेसरीज सहित स्थानीय कंपनियों के साथ 4 सरकारी विभाग भी शामिल हुए।

युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन देते हुए कैबिनेट मंत्री काश्यप ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं। निवेश के लिए सकारात्मक माहौल बना है। भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी होने वाली है। शासन की नीति के अनुसार अब उद्योगों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। कॉलेज भवन के नए क्लास रूम के लिए 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली थी, वह राशि मिल चुकी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राधिका सिंह सिकरवार के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, प्राचार्य डॉ. वायके मिश्रा आदि मौजूद रहे। मेले में 40 स्टॉल लगी थी, जहां कंपनियों ने खुद के प्रेजेंटेशन के साथ युवाओं के लिए जरूरी जानकारी एकत्र कर रखी थी। युवाओं ने इनके बारे में पूछताछ भी की।
Piploda college