रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सागोद रोड स्थित शासकीय कन्या विद्यालय परिसर के होस्टल की तीसरी मंजिल की छत से छात्रा की गिरने से मौत हुई है। छात्रा के शव का गुरुवार यानी आज मेडिकल कॉलेज में पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर छात्रा की मौत के बाद परिजन ने होस्टल वार्डन सहित जिम्मेदारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


बता दें कि बुधवार दोपहर कृष्णा पिता बहादुर डामर (14) निवासी सालराडोजा (बाजना) की शासकीय कन्या शिक्षा परिसर आवासीय विद्यालय में तीन मंजिला होस्टल की छत से गिरने पर मौत हो गई है। वह कक्षा 9वीं में पढ़ रही थी। छात्रा की मौत की सूचना पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी भी छात्रावास पहुंचे। इधर छात्रा के पिता बहादुर डामर ने होस्टल वार्डन और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद पुलिस को जानकारी नहीं देना भी मामले में शंका को जन्म दे रहा है। पूरे मामले में शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने पैनल से कराने का निर्णय लिया है। दिनदयाल थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के अतिरिक्त मृत छात्रा की सहेलियों से भी बयान लिए जा रहे हैं।