– 30 वर्षीय युवक की खुदा सैयद दरगाह परिसर में मौत
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कहते हैं मौत का कोई भरोसा नहीं होता है वह कहीं पर भी और कभी भी आ जाती है। ऐसी ही एक अनहोनी मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में मंगलवार को हुई। बाथरूम में नहाने के दौरान युवक फिसला और मग्गे से गर्दन पर दबाव आने से दम निकल गया। हालांकी अभी यह शुरूआती जांच के दौरान की कहानी है। पुलिस को मामले की तह तक जाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
स्टेशन रोड पुलिस थाना अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के पीछे खुदा सैयद दरगाह परिसर में मंगलवार को समीपस्थ डोसीगांव निवासी युवक रज्जाक (30) आया था। दरगाह के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वह नहाने के लिए बाथरूम में गया था। काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो दरगाह के लोगों को अनहोनी की शंका हुई। बाथरूम के अंदर से जवाब नहीं मिलने पर लोगों ने घटना की पुलिस को सूचना दी। स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला सहित जांच के लिए कर्मचारी पहुंचे। पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो युवक मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और परिजन के पहुंचने पर शव बाहर निकालकर पंचनामा बनाया। प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि युवक का नहाते समय पैर फिसल जाने के कारण वह प्लास्टिक के मग्गे पर जा गिरा, जिससे उसका गला दब गया और मौत हो गई ।शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। टीआई पाटनवाला का कहना है कि पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत का वास्तविक कारण क्या था।