– दबिश के दौरान 50 हजार रूपये से अधिक जब्त
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के रेलवे कॉलोनी और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों को लेकर जिला पुलिस की कार्रवाई का दौर जारी है। वंदेमातरम् न्यूज द्वारा उजागर जुए और सट्टे की सूची पर औद्योगिक पुलिस थाना क्षेत्र ने एक बार फिर बुधवार शाम को जुए अड्डे पर दबिश दी। मौके से 8 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जबकि अड्डा संचालनकर्ता मुख्य आरोपी फरार है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 हजार 400 रुपये बरामद किए हैं।
औद्योगिक पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा को बुधवार शाम इंड्रस्ट्रीयल एरिया के समीप शिवनगर में बड़े पैमाने पर जुआ संचालित होने की सूचना मिली। दबिश के लिए टीम तैयार कर मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने मौके से आरोपी हरीश पिता ऋजुमल (44) निवासी मोहन टॉकीज, जितेंद्र पिता कालूराम (24) निवासी आरपीएफ कॉलोनी, प्रवीण पिता नारायण सिंह सोलंकी (36) निवासी लक्ष्मणपुरा, ताहिर पिता अब्दुल करीम (54) निवासी कसाईमंडी, यूनुस पिता हनीफ खान (42) निवासी कर्मचारी कॉलोनी, नासीर पिता नसरुल्ला खान (35) निवासी अर्जुननगर, संजय पिता गोविंदराम पाटीदार (38) निवासी इंद्रानगर एवं अरुण पिता हुकुमचंद खत्री (39) निवासी गांधीनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से फरार जुआ अड्डा संचालनकर्ता अमीर खान उर्फ़ पम्मू को भी आरोपी बनाया है, जिसकी तलाश जारी है। जुआ अड्डा संचालनकर्ता के पुलिस पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी निकाल रही है।