– सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर, मायने देखे जा रहे अलग-अलग
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने शनिवार को नागदा पहुंच कर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत एवं आलोट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत से मुलाकात की। सुर्खियों में रहने वाले नवनिर्वाचित विधायक डोडियार की यह मुलाकात इसलिए खास है, क्योंकि इन्होंने ही सैलाना विधानसभा प्रत्याशी संगीता चारेल को तीसरे नंबर पर पहुंचाया। सोशल मीडिया फोटो वायरल होने के बाद राजनीति विद्वान से लेकर मतदाता अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।

नागदा में राज्यपाल गेहलोत के निवास पर तीनों नेताओ ने करीब घंटे भर क्षेत्र की राजनीति पर चर्चा की। चुनाव परिणाम के बाद नवनिर्वाचित विधायक डोडियार का भोपाल बाइक से पहुंचना और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों मिठाई खाने के बाद शनिवार को डोडियार का राज्यपाल गेहलोत से मुलाकात करना राजनीति चर्चा को गरम कर चुका है। डोडियार की इस मुलाकात से क्षेत्र में कई मायने देखे जा रहे। चर्चा है कि डोडियार को राज्यपाल गेहलोत से मिलवाने में कुछ धंधेबाज लोग शामिल है जो डोडियार की आड़ में अपने धंधों में नुकसान न हो उस पर विशेष रूप से जोर दे रहे हैं। सैलाना में चर्चा यह है कि ये धंधेबाज लोग अवसरवादी है जो समय-समय पर करवट बदलते रहते हैं।
सूत्रों के अनुसार सैलाना विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चारेल के कथित करीबी ने यह मुलाकात करवाकर नवनिर्वाचित विधायक डोडियार के सामने अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश की है। विधायक डोडियार ने वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा कर बताया कि राज्यपाल गेहलोत से कर्नाटक,मध्यप्रदेश सहित तमाम आदिवासी राज्यो में ज्वलंत मुद्दों पर संवैधानिक समाधानों पर चर्चा कर गंभीर मंथन किया है।