रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
दायित्व का निर्वहन नहीं करने और अत्यंत खराब कार्य प्रगति के दृष्टिगत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक (डीपीसी) मोहनलाल सासरी तथा सहायक परियोजना समन्वयक केएल डोडियार का वेतन रोक दिया है। साथ ही दोनों अधिकारियों के विरुद्ध विस्तृत आरोप पत्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त एस धनराजू द्वारा भी डीपीसी सासरी की खराब प्रगति को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। कलेक्टर द्वारा दोनों अधिकारियों को बैठकों में लगातार निर्देशित किए जाने के बाद भी कई घटकों में प्रगति अत्यंत ही खराब रही है। इनके कार्य से जिले की रैंकिंग खराब हो रही है, उनके द्वारा कार्य में रुचि भी नहीं ली जाती है।