रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जम्मू-कश्मीर में हुई 37 सबजूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम में शामिल बोधि इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रखर राठौड़ ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
विद्यालय संचालक राजेंद्र पितलिया ने बताया राष्ट्रीय सबजूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता (20 से 24 दिसंबर) में प्रखर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रखर जिले के एक मात्र खिलाड़ी है, जिन्होंने सॉफ्टबॉल ये उपलब्धि हासिल की है। प्रतियोगिता में 25 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया था। फाइनल में प्रखर का मुकाबला जम्मू कश्मीर की टीम से हुआ। लौटने पर विद्यालय के अध्यक्ष विवेक पितलिया, प्राचार्या डाली चौहान, खेल शिक्षक वीरेन्द्र गुर्जर, समीक्षा परमार, कंचन पंवार एवं समस्त बोधि परिवार के सदस्यों द्वारा खिलाड़ी को बधाई दी और उसके उज्वल भविष्य की कामना की l