रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
धर्म धरा रतलाम नगरी में 26 नवंबर शुक्रवार को देश में संतों की सर्वमान्य सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री 108 महंत रवींद्र पुरी जी महाराज का नगर आगमन होगा। नगर आगमन पर अभिनंदन समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए स्थानीय कालिका माता सभागृह में जिले के सनातन धर्मावलंबियों की एक सभा आयोजित की गई।
प्रारंभ में एडवोकेट व रंगकर्मी कैलाश व्यास ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरा नंद जी ने कहा कि अखाड़ों की परंपरा भगवान शंकराचार्य द्वारा स्थापित है। संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म की अखाड़ा परिषद अध्यक्ष इन को नियंत्रित करता है तथा निर्णय लेता है जो सर्वमान्य होता है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का यह प्रथम नगर आगमन है जिसका अभिनंदन समारोह सभी सनातन धर्मावलंबियों, सामाजिक संगठनों एवं धर्मनिष्ठ लोगों द्वारा 26 नवंबर शुक्रवार को सायं 7 बजे बंजली रोड स्थित रॉयल दयाल वाटिका में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के अन्य महामंडलेश्वर भी आ रहे हैं। सभा में पंडित रामचंद्र शर्मा, मनोहर पोरवाल, मोहनलाल भट्ट, सुरेंद्र सुरेका, राजाराम मोतियानी, कन्हैयालाल मौर्य, मुन्नालाल शर्मा, राजेन्द्र सिंह गोयल, रामेश्वर खडेलवाल, माधव काकानी, शैलेंद्र डागा, राजेश तिवारी, अनिल पुरोहित, प्रकाश व्यास, डॉ. गोपाल मजावदिया, बाबूलाल चौधरी, संजय दलाल, केबी व्यास, जनक नागल, हरीश सुरोलिया, पुष्पेन्द्र जोशी, गोपाल शर्मा, कमल तिवारी, रजनीश अग्रवाल, स्नेहिल उपाध्याय, गिरीश अग्रवाल सहित नगर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के व विभिन्न समाजों के पदाधिकारी मौजूद रहें।