रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बोहरा समाज ने शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला। कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद निकले जुलूस को लेकर समाजजनों में काफी उत्साह व उमंग था। चांदनीचौक स्थित बोहरा बाखल से सुबह 8.30 बजे जुलूस चारों आमिल साहब के नेतृत्व में निकाला गया। जुलूस का संचालन समाज के बुरहानी गार्ड ने किया।
जुलूस बोहरा बाखल से चौमुखीपुल, घांसबाजार होते हुए भरावा की कुई छोटा बोहरा बाखल पर समापन हुआ। समाजजन ड्रेस कोड में होकर कदमताल मिलाते हुए अनुशासन के साथ जुलूस में शामिल हुए। जुलूस के आगे बुरहानी गार्ड संचालन करते हुए चल रहे थे। जुलूस का नेतृत्व सैफी मोहल्ला आमिल साहब शेख ताहेर भाई रशीद, बुरहानी मोहल्ला आमिल साहब शेख सैफुद्दीन भाई कादरीवाला, कलीमी कॉलोनी आमिल साहब शेख अली असगर भाई इज्जी, नजमी मोहल्ला आमिल साहब शेख मुदर भाई रौनक ने किया। जुलूस निकालकर अनुशासन का संदेश देते हुए देश, शहर में अमन, शांति व भाईचारे की दुआ मांगी। इस दौरान अंजुमने बुरहानी जमात, अंजुमने कलीमी जमात, अंजुमने नजमी जमात, अंजुमने मोहम्मदी जमात के साथ ही बुरहानी गार्ड्स, शबाब अल एडीज जहाबी कमेटी, तोलोबा कमेटी, दाना कमेटी, कर्जन हसानाह कमेटी, रिले कमेटी, हिजबुल कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल रहे। समाज प्रवक्ता सलीम आरिफ ने बताया कि दो साल बाद समाज द्वारा ईदमिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।
शहर कांग्रेस कमेटी ने किया स्वागत
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जुलूस का स्वागत किया। जुलूस का नेतृत्व कर रहे सभी आमिल साहब का स्वागत किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, उपनेता कमरुद्दीन कछवाया, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, क्षेत्रीय पार्षद मीनाक्षी सेन, प्रवक्ता जोयब आरिफ, केजार मनाशी, शब्बीर सेठ, मोहम्मद टीनू मैन, डॉक्टर मुस्तफा, भरत सेन, सुनील डांगी, अंकित सिसोदिया, विकास पालीवाल, तय्यब अंकलेसरिया, शब्बीर किराने वाला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।