– घटनास्थल पर तस्दीक के दौरान घायल वृद्ध के परिजनों ने जताया आक्रोश
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में 72 वर्षीय किराना व्यापारी पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने वाला बदमाश और उसके दो साथियों को पुलिस ने मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पुलिस जुलूस निकालकर घटनास्थल तस्दीक के लिए पहुंची। घटनास्थल पर बदमाशों के हमले से घायल वृद्ध के परिजनों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। वृद्ध 72 वर्षीय किराना व्यापारी पर हमला कर सोशल मीडिया पर “अपुन की दादागीरी…” के गाने के साथ वीडियो वायरल करने वाला मुख्य आरोपी सहित उसके दो साथी के बुधवार को तेवर काफी बदले-बदले नजर आए। रतलाम की सडक़ों पर पुलिस द्वारा जुलूस निकालने के दौरान वह सडक़ पर चलना तो दूर ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।
बता दें कि जेल से जमानत पर छुटने पर बदमाश रेहान (22) पिता जफ्फार खान निवासी जूनी कलालसेरी ने अपनी दशहत 29 जुलाई-2024 की शाम करीब 5.30 बजे फैलाई थी। बदमाश रेहान को घटनास्थल पर दूसरा आरोपी रोशन सोलंकी और तीसरा बदमाश अमन मीर लेकर पहुंचे थे। उनके द्वारा मुख्य आरोपी रेहान को डॉन बनने के चस्के को लेकर 72 वर्षीय किराना व्यापारी पर हमला कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर “अपुन की दादागीरी…” गीत के माध्यम से दहशत फैलाने की कोशिश की थी। हमला करने के बाद तीनों मौके से भाग गए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा पनपा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। इसके बाद स्टेशन रोड पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया।
दिनदहाड़े बुजुर्ग पर हमला कर दी थी पुलिस को चुनौती
मुख्य आरोपी रेहान ने सोमवार शाम को शहर के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर में किराना व्यापारी रमेशचंद्र पोखरना (72) के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया था। बदमाश ने हमला करते हुए का वीडियो भी बनवाया था। इंस्टाग्राम पर “अपुन की दादागिरी…” गाने के साथ इस वारदात को पोस्ट किया कर पुलिस को सीधे-सीधे चुनौती दी थी। केस दर्ज होने के बाद से पुलिस हमला करने वाले मुख्य आरोपी रेहान और उसके दो अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार रात को तीनों को अलग-अलग स्थान से पकड़ा था। पकड़े गए मुख्य आरोपी का नाम रेहान (22) पिता जफ्फार खान निवासी जूनी कलालसेरी है। इसी ने रॉड से हमला किया था। दूसरा बदमाश रोशन सोलंकी है जिसने वीडियो बनाया। तीसरा बदमाश अमन मीर है जो कि घटनास्थल पर बाइक लेकर खड़ा था।