– स्टेशन रोड पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में पांच दिन पूर्व सरेराह गीता मंदिर रोड पर आतंक मचाकर युवक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बुधवार तक कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी की पुलिस को तलाश है। बुधवार को स्टेशन रोड पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाल न्यायालय में पेश किया, यहां से तीनों बदमाशों के जेल भेजने के आदेश जारी हुए हैं। इसके पूर्व 17 मार्च को वारदात के दो अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सरेराह गुंडागर्दी मचाने वाले गिरोह के मास्टर माइंड की पुलिस को तलाश है। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्टेशन रोड पुलिस थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि 15 मार्च की रात करीब 10 बजे गोविंद (24) पिता निर्भयराम चौहान निवासी ग्राम कारोदा (थाना बदनावर) जिला धार अपने दोस्त शंभू और विजय भाभर के साथ मां कालिका के दर्शन कर वापस लौट रहा था। गीता मंदिर रोड पर मुख्य आरोपी गोलू पिता शंकरलाल गरवाल निवासी बिरियाखेड़ी उसके साथी बदमाश युवराज पिता नारायण सिंह निवासी बिरियाखेड़ी, गोविंद पारगी निवासी डेलनपुर, गोपाल पिता मोहनलाल भूरिया, अशोक पिता रामलाल डामोर एवं अर्जुन पिता मांगीलाल राणा तीनों निवासी ग्राम सनावदा ने गोविंद का रास्ता रोककर अवैध रुपयों की मांग की थी। इस दौरान गोविंद और उसके दोस्तों ने बदमाशों को रुपए देने से जब इंकार किया तो सभी आरोपी उस पर टूट पड़े और बीच सडक़ पर उत्पात मचाते हुए जमकर मारपीट कर दहशत फैलाई थी। दहशतगर्दों की उक्त सरेराह वारदात को राहगीरों ने मोबाइल पर कैद कर सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो वायरल कर दिया था। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फरियादी और आरोपियों के शिनाख्त के स्टेशन रोड पुलिस को निर्देश दिए थे। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने फरियादी गोविंद चौहान की तफ्तिश के बाद मेडिकल करवाकर आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 327, 294, 323, 506 एवं 34 में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की शिनाख्ती करते हुए अभी तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को गिरफ्तार बदमाश गोपाल, अशोक एवं अर्जुन को थाने से न्यायालय जुलूस निकालकर ले जाया गया। राहगीरों ने बदमाशों के वीडियों भी बनाए। बदमाशों ने जुलूस के दौरान शर्म के मारे सिर नीचे किए हुए थे। थाना प्रभारी भोजक ने बताया कि उक्त प्रकरण में मुख्य आरोपी गोलू गरवाल की तलाश जारी है।