रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्र संगठन की ओर से 25 अगस्त को सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र से मुलाकात की।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने प्राचार्य मिश्र को आगामी सम्मेलन के बारे विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के पूर्व छात्र आगामी दिनों में कॉलेज परिसर में पौधा रोपण, रक्तदान, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और जरूरतमंद छात्रों को पुस्तक सहित अन्य उपयोगी संसाधन उपलब्ध कराएंगे।
सचिव अखिलेश गुप्ता ने बताया कि आगामी 25 अगस्त को सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें महाविद्यालय के गौरवशाली, वरिष्ठ साथियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजेश पटेल, प्रोफेसर राजू हरोड़, प्रोफेसर विनोद कुमार शर्मा, प्रोफेसर एसएस मौर्य सहित वरिष्ठ पूर्व छात्र सुरेन्द्र छाजेड़ विशेष रूप से उपस्थित थे।