– तपती धूप में बैठ महिलाओं ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के गौशाला रोड ( राजेंद्र नगर ) रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान हटाने को लेकर दूसरे दिन भी क्षेत्रवासियों ने विरोध किया। दुकान के सामने क्षेत्र की हिंदू व मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठ गई। हाथों में शराब की दुकान बंद करो की तख्तियां लेकर नारेबाजी की। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला चक्कर आने के कारण अचेत हो गई। महिला का रोजा भी था। पानी के छीटे डालने पर होश आया। महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने की भी चेतावनी दे डाली। इधर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त दुकान के समीप मंदिर और मस्जिद रजिस्टर्ड नहीं होने का गैर जिम्मेदाराना बयान देकर अपना अलग राग अलाप रहे हैं।

क्षेत्र में शराब दुकान खोलने का विरोध शुरू होने की सूचना पर पार्षद रणजीत टांक भी पहुंचे। जिस स्थान पर शराब की दुकान खोली गई है उससे 50 मीटर की परिधि में हनुमान जी का मंदिर होकर पास में पीपल का भी पेड़ है। पेड़ पर दशा माता की पूजा करने भी बड़ी संख्या में महिलाएं आएगी। दुकान के सामने की तरफ मस्जिद भी है। इसके अलावा दुकान के समीप दो स्कूल भी संचालित हो रहे हैं। ऐसे में हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग शराब की दुकान का विरोध कर रहे है। धरने पर बैठी महिलाओं का कहना था कि धार्मिक स्थलों के पास शराब दुकान खोलने का क्या औचित्य है। प्रशासन को सोमवार को दुकान का ताला लगाकर चाबी सौंपी तो उल्टा उन्होंने दुकानदार को चाबी दे दी। वापस से दुकान खुल गई। कल से कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन रहेगा। पार्षद टांक ने बताया कि जिला प्रशासन से लेकर आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंप समस्या बताई जा चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन ने अब तक मामले में कोई निर्णय नहीं लेकर चुप्पी साध रखी है।
चुनाव बहिष्कार की चेतावनी पर लगाई जिम्मेदारों ने दौड़
मंगलवार को 39 डिग्री तापमान की तपिश भरी धूप में महिलाएं व नागरिक दुकान के सामने बैठे रहे। लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया। जब चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी तो 4 बजे करीब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर पहुंचे। उन्होंने रहवासियों से बातचीत की। 4 दिन में दुकान अन्यंत्र स्थान पर स्थापित करने की बात कही। लेकिन रहवासियों व पार्षदों ने दो दिन में ही दुकान हटाने की मांग करने लगे। तब तहसीलदार ने उन्हें समझाया कि भोपाल स्तर से कार्रवाई होगी। उसी के बाद दुकान हट जाएगी। दशा माता पूजन वाले दिन भी पुलिस तैनाती की बात कही।