– आक्रोशितों की मांग आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रशासन तोड़े मकान, देर शाम पंचेड़ स्थित निवास से उठा जनाजा
रतलाम/ सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर ग्राम पंचेड़ में 20 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। मेडिकल कॉलेज में शव के पोस्टमार्टम बाद आरोपियों के मकान तोडऩे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन नामली थाने पहुंचे। नामली पुलिस थाने के बाहर शव सडक़ पर रखकर करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने परिजन को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। आक्रोशितों ने जिला और पुलिस प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई के आरोप भी लगाए।
सोमवार शाम 7 बजे पंचेड़ निवासी आबिद पिता सुल्तान हुसैन पर रंजिश को लेकर आरोपी त्रिभुवन चौहान और आशुतोष उर्फ भोला भांबी सहित एक नाबालिग ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। घटनास्थल पर ही आबिद हुसैन ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद एहतियात बतौर बड़ी संख्या में गांव में पुलिस बल तैनात किया गया। मंगलवार दोपहर शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजन नामली थाने पहुंचे। यहां पर मृतक आबिद हुसैन के चाचा फारूक ने आरोपियों पर राजनीति संरक्षण के चलते आए दिन गांव में तनाव की स्थिति पैदा करने के गंभीर आरोप लगाए। फारूक ने मीडिया को बताया कि आरोपियों को राजनीति संरक्षण प्राप्त है, इसी के चलते इनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती। शव को सडक़ पर रख बड़ी संख्या में मौजूद आक्रोशितों ने आरोपियों के मकान तोडऩे और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार की मांग पर अड़े रहे। काफी समझाइश के बाद परिजन शव को लेकर पंचेड़ स्थित निवास के लिए रवाना हुए। शाम करीब 6 बजकर दो मिनट पर मृतक के निवास से जनाजा भारी सुरक्षा के बीच निकाला गया।
पत्नी का फार्म जमा कराने गया था
हत्या की वारदात को आरोपियों ने उस समय अंजाम दिया, जब आबिद पत्नी का लाडली बहना योजना का फार्म जमा कराने गढ़ चौराहे स्थित ऑनलाइन सेंटर जा रहा था। एकजुट होकर आरोपियों ने हमले के दौरान आबिद ने शोर भी मचाया। लेकिन मौके पर उसे किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। नृशंस हत्या के पीछे प्रमुख कारण मृतक आबिद हुसैन पर 16 मई 2020 को 8 साल के बच्चे का अपहरण कर अप्राकृतिक कृत्य के मामले में पाक्सों एक्ट में प्रकरण दर्ज होना बताया जा रहा है। इसी समय से बालक के परिजन और मृतक के बीच रंजिश की बात सामने आ रही है।