– निगम आयुक्त से चर्चा के दौरान भड़के थे परिजन और सफाईकर्मी, संवेदनहीनता का लगाया आरोप
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय पर बीती रात सड़क दुर्घटना में महिला सफाईकर्मी की मौत के बाद एम निगम आयुक्त की असंवेदनशीलता से परिजन और सफाईकर्मी आक्रोशित हो गए। शव को करीब दो घंटे से अधिक समय तक नगर निगम के सामने सड़क पर रख प्रदर्शन किया गया। सूचना पर एसडीएम सहित पुलिस बल पहुंचा। इसके बाद मौके पर निगम आयुक्त एपीएस गहरवार ने पहुंच घुटने के बल बैठकर चर्चा कर मांगों को नियमानुसार पूरा करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
हादसे में मृत महिला के परिजन को नौकरी देने, ठेकेदार पर कार्रवाई करने व आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने मंगलवार दोपहर नगर निगम महापौर प्रह्लाद पटेल और आयुक्त गहरवार से चर्चा की थी। यहां पर आरोप है कि जब आयुक्त व महापौर से चर्चा करने गए तो उन्होंने सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया तथा उल्टे आयुक्त ने अभद्र व्यवहार किया। इससे हम नाराज है और शव को लेकर सड़क पर बैठ करीब 2 घंटे से अधिक समय तक विरोध किया। आयुक्त गहरवार मौके पर पहुंचे और नाराज परिजन से चर्चा करने के लिए सड़क पर घुटने के बल बैठना पड़ा। आर्थिक सहायता दिलाने तथा अन्य मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। शव रखकर धरना देने व सड़क जाम करने की सूचना मिलने पर एसडीएम संजीव केशव पांडे, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, सीएसपी अभिनव वारंगें आदि पहुंचे तथा प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। सफाई कर्मचारी यूनियनों के नेताओ ने कहा कि जब तक आयुक्त व महापौर आकर बात नही करेंगे तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा तथा उनकी मांगे नही मानी गई तो सफाई कर्मी हड़ताल पर जाकर व्यवस्था ठप की जाएगी। आयुक्त गहरवार का मामले को लेकर कहना है कि वह अस्पताल भी गए थे। उन्होंने किसी से अभद्र व्यवहार नहीं किया
रात में हुआ था दर्दनाक हादसा
रतलाम नगर निगम के ठेके पर कार्यरत 32 वर्षीय सफाई कर्मचारी कविता पति दीपक भाटी व 33 वर्षीय हिना पति विनोद परमार दोनो निवासी सिलवटों का वास सफाई व्यवस्था के दौरान रात करीब डेढ़ बजे सैलाना ओवरब्रिज पर सफाई कर रही थी।तभी वहां से गुजर रही कार ने उन्हें चपेट में ले लिया था। हादसे में कविता भाटी व हिना परमार गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। दोनों को रात करीब 2 बजे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद कविता ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद चालक कार लेकर भाग गया। पुलिसने अभी अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।