रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
जनकल्याण एवं सुराज अभियान अंतर्गत 1 अक्टूम्बर को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण वितरण किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागृह में आयोजित हुआ। रतलाम जिले की स्वयं सहायता समूह की 40 सदस्यों व बैंकसखियों शामिल हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलिप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान प्रमेश मईडा, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अरूण कुमार व जिला पंचायत सीईओ मुख्य जमुना भिड़े थे। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले मे 3000 से अधिक समूह का गठन किया गया है। गठित महिला स्वयं – सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक उन्नयन हेतु जिले में समस्त बैंक शाखाओं द्वारा ऋण प्रदाय किया जाता है। कार्यक्रम में जिलें में कुल 246 स्वयं- सहायता समूहों को 3 करोड 61 लाख की राशि का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित समूह की महिलाओं द्वारा समूह से जुडने के बाद उनके जीवन स्तर में आय परिवर्तन से उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया गया। अतिथि द्वारा मप्र शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी समूह सदस्यों को उपलब्ध कराई।
जलकल्याण एवं सुराज अभियान अंतर्गत जिले के समस्त विकासखंडों एवं बैंक शाखाओं में भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऋण वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक हिमांशु शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।