रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
जिले में अवैध तरीके से छोटे-छोटे गांव में “डायरी सिस्टम” से बिक रही अवैध शराब को लेकर जड़वासाकलां और जड़वासाखुर्द के ग्रामीणों ने विरोध कर आबकारी विभाग और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। बांगरोद पुलिस चौकी पर ज्ञापन सौंप बताया कि डायरी सिस्टम गैर कानूनी है। इसके बाद भी शराब ठेकेदार अंचलों में अवैध तरीके से शराब की बिक्री करवाकर बच्चों और युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं। चेतावनी स्वरूप ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर स्पष्ठ कहा कि क्षेत्र में अवैध कार्यों पर रोक नहीं लगी तो उन्हें उच्चस्तरीय शिकायत के अलावा आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
शुक्रवार को ग्राम जड़वासाकलां और जड़वासाखुर्द के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकजुट होकर बांगरोद पुलिस चौकी पहुंचे। चौकी प्रभारी शांतिलाल चौहान की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट ग्रामीणों ने लिखित आवेदन ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक को सौंपा। ग्रामीण महेशचंद्र, चंपालाल, कन्हैयालाल, बाबूलाल मईडा ने बताया कि क्षेत्र में ठेकेदार अवैध तरीके से शराब का विक्रय करवा रहा है। युवा पीढ़ी नशे की लत में जकड़ती जा रही है। पूर्व में भी चौकी प्रभारी चौहान को कई बार सूचना दी गई, लेकिन उनके द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र में शराब ठेकेदार के कर्मचारी गश्ती करते हैं और बेख़ौफ अवैध तरीके से गैर कानूनी कार्य धड़ल्ले से करवा रहे हैं। देर रात्रि में भी ठेकेदार के कर्मचारी गांव में आते हैं। वर्तमान में चोरियां भी काफी बढ़ गई है।
ग्रामीणों को ठेकेदार के गश्ती कर्मियों पर संदेह उपज रहा है। भविष्य में ग्रामीण और ठेकेदार के गश्ती कर्मियों के बीच किसी प्रकार का विवाद होता है या अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिए ग्रामवासी जिम्मेदार नहीं होंगे। ग्रामीणों ने बांगरोद चौकी को उक्त मांग के निराकरण के लिए 7 दिन का समय दिया है। इसके पश्चात ग्रामीण आंदोलन कर वरिष्ठ अधिकारियों से भी भेंट कर अवैध कार्यों की शिकायत करेंगे।