– कालिका माता से बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने निकाला मौन जुलूस
रतलाम , वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व घर के बाहर नानी के साथ सो रही मासूम बालिका को उठाकर ले जाना और दुष्कर्म की घटना से समाजजन में रोष व्याप्त है। मंगलवार को उक्त घटना के विरोध में सर्वसमाज सड़क पर उतर आया। कालिका माता मंदिर से मौन जुलूस निकाल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंप दुष्कर्मी के घर बुलडोजर चलाने सहित आरोपी को फांसी देने की मांग कर प्रदर्शन किया। इसके पूर्व राजपूत समाज ने भी ज्ञापन सौंप आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। एहतियात बतौर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
उल्लेखनीय है कि 10 जून की रात 9 वर्षीय बालिका घर के बाहर खाट पर नानी के साथ सो रही थी। तभी आरोपी राजेन्द्र सिंह वहां पहुंचा था तथा मौके का फायदा उठाकर बालिका को उठाकर अपने साथ घर के पीछे स्थित खेत पर ले गया था तथा वहां उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद बालिका को वापस उसके घर के बाहर छोड़कर भाग निकला था। परिजन रविवार सुबह बालिका को लेकर बाल अस्पताल पहुंचे थे। ड्यूटी डॉक्टर तेजसिंह देवड़ा ने मामले की पुलिस को सूचना दी थी। हरकत में आई पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। मंगलवार को उक्त मामले में कलेक्टोरेट में बड़ी संख्या में परिवारजन, समाज व ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी देने, उसके मकान पर बुलडोजर चलाने सहित पीड़िता को एक करोड़ रुपए देने की मांग प्रमुखता से की। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन भी दिया गया। उनकी पहली मांग है कि मकान पर जब तक बुलडोजर नहीं चलेगा तब तक वे न तो धरने से उठेंगे न ही प्रदर्शन समाप्त करेंगे।
पेट दर्द की शिकायत पर परिजन पहुंचे थे अस्पताल
बालिका के रोने पर पीड़िता के परिजन जागे तो उसने पेट में दर्द होना बताया था। परिजन उसे गांव के एक डाक्टर के पास ले गए थे। वहां से बालिका को जिला सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई थी। परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था, इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था।