रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के इंड्रस्ट्रीयल एरिया में बुधवार तड़के एक प्लास्टिक फेक्ट्री में भीषणआग लग गई। सूचना पर नगर निगम सहित आसपास के क्षेत्रों की फायर लॉरी पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।फिलहाल बताया जा रहा है कि फेक्ट्री के वेस्ट प्लास्टिक में यह आग शार्ट सर्किट से लगी है।
बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे नगर निगम के फायर कंट्रोल को भीषण आग लगने की पहली सूचना मिली। मौके पर चार फायर लॉरी अमले के साथ पहुंची। प्लास्टिक की भीषण आग की लपटों को भांपते हुए इप्का कंपनी के अलावा नामली, धामनोद और सैलाना से भी दमकलकर्मी के साथ फायर लॉरी बुलाई गई। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। अभी तक लगभग 25 फायर लारिया आग बुझाने में जुटी है। लेकिन आग पर फिलहाल कोई नियंत्रण नही हो पाया है। फेक्ट्री के पास बना एक मकान भी आग की चपेट में आया है । सुरक्षा की दृष्टि से घर के परिवार को बाहर निकाल कर घर खाली करवा दिया है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर मैन अजय सिंह, शेखर चावरे, खलील भाई, दयाराम, यूसुफ, भूपेंद्र सिंह, दशरथ दायमा सहित बड़ी संख्या में अमला आग पर काबू पाने के प्रयास में है।