27.5 C
Ratlām
Thursday, June 27, 2024

रेलवे ने अपनी सीमा से हटाया अतिक्रमण, शिवशंकर कॉलोनी में चली जेसीबी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अरसे से रेलवे की सीमा में अतिक्रमण कर निवास कर रहे झुग्गी-झोपड़ी के रहवासियों को मंगलवार के दिन बेघर होना पड़ा। रेलवे की सीमा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ व औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने का बल मौजूद रहा। रेलवे के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की।

IMG 20211116 WA0206
घर के बाहर निकाल कर रखा सामान।

पटरी पार स्थित रेलवे की सीमा पर अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर रहने वालों का रेलवे प्रशासन ने सर्वे कर स्थान को चिन्हित कर लिया था। रेलवे प्रशासन की ओर से सर्वे की कार्रवाई पूरी होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत कर मंगलवार से रतलाम रेल मंडल ने अपनी सीमा में आने वाले अतिक्रमण को हटाने का अभियान छेड़ दिया। शिवशंकर कॉलोनी में कार्रवाई के दौरान लोगों को थोड़ा-बहुत विरोध भी देखने को मिला, लेकिन कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के चलते कुछ परिवारों ने झोपड़ी व कच्चे मकानों से अपना-अपना सामान स्वयं निकालकर बाहर रख लिया। रेलवे ने अपनी सीमा से अतिक्रमण तोड़ने से पहले झोपड़ियों की विधुत सप्लाई भी काटी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network