रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन रतलाम द्वारा स्वर्गीय उमरावमल पुरोहित की स्मृति में अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरपीएफ एवं टीआरओ के मध्य रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ मंडल कर्षण अभियंता जसविंदर पाल ने श्री पुरोहित की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात टीम से परिचय लेकर टॉस किया गया। टॉस जीतकर आरपीएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। जवाब में टीआरओ ने 4 बॉल शेष रहते ही यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। समापन अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता के हाथों पुरस्कार वितरण किया। मैन ऑफ द सीरीज कमर्शियल के दीपक राय चंद ने प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष मीणा, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार आरपीएफ के हेमंत यादव, बेस्ट मैन का खिताब अरुण विश्वकर्मा को दिया गया। इस टूर्नामेंट में सहयोग के लिए सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सोलंकी, अशोक तिवारी, हेमंत मिश्रा, भूपेंद्र गुर्जर, हरीश चंदवानी, रोहित देशबंधु, कपिल गुर्जर, पंकज पंवार, सुनील डागर, दिनेश छपरी, राजकुमार गुर्जर का रहा। आभार मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ ने माना।