रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रानीसिंग में शुक्रवार दोपहर प्राइवेट बस की टक्कर से 4 बच्चे घायल हो गए। घायलों में 1 बालक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के दौरान ग्राम रानीसिंग स्थित घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। चारों घायल बच्चों को एक प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल लाया गया।
शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे रतलाम से झाबुआ जा रही प्राइवेट बस क्रमांक एमपी-43 पी-0431 की टक्कर से 14 वर्षीय लल्लू पिता रामचंद्र डिंडोर निवासी गुर्जरपाड़ा, 12 वर्षीय ज्योति पिता रमेश डामर निवासी लालगुवाड़ी, 11 वर्षीय पायल पिता सरदार मईड़ा निवासी रानीसिंह एवं 7 वर्षीय मदन पिता रमेश वसुनिया निवासी ग्राम कुंडाल घायल हो गए। चारों बच्चे अलग-अलग स्थानों से ग्राम रानीसिंग में विवाह समारोह में आए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंभीर घायल लल्लू मोटरसाइकिल चला रहा था और शेष तीनों बच्चे ज्योति, पायल एवं मदन उस पर बैठे हुए थे। तेज रफ्तार से रतलाम से झाबुआ जा रही बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिससे बड़ी दुर्घटना हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है, जबकि घायल बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।