27.5 C
Ratlām
Wednesday, November 13, 2024

रतलाम भी डेंजर जोन में : शहर के शास्त्री नगर में 12 घंटे में प्रदूषण का स्तर ढाई गुना अधिक  

रतलाम भी डेंजर जोन में : शहर के शास्त्री नगर में 12 घंटे में प्रदूषण का स्तर ढाई गुना अधिक  

– राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में प्रदूषण का स्तर तीन गुना बढ़ा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित रतलाम में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है। दीपावली के बाद प्रदूषण का स्तर ढाई से तीन गुना तक बढऩे के बाद आमजन के स्वास्थ्य को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक रतलाम के बीचों-बीच स्थित शास्त्रीनगर में 12 घंटे के भीतर एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) की मात्रा ढाई गुना बढ़ गई है। 31 अक्टूबर 2024 की दोपहर 3 बजे शास्त्रीनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 152 थी, वह रात 3 बजे 370 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज की गई है। रतलाम शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 दर्ज किया गया है, जो कि वायु प्रदूषण के लिहाज से काफी अधिक है। 

मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के  मुताबिक प्रदेश की राजधानी भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और देवास में क्रमश 314, 315, 322 और 316 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से ऊपर है। इस रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आतिशबाजी से होने वाले वायु और ध्वनि प्रदूषण के कारण संभावित स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर एडवाइजरी जारी की है। विभाग का कहना है कि प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों पर विपरीत असर पड़ सकता है। हवा में मौजूद हानिकारक तत्व जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और छोटे-छोटे कण (पर्टिकुलेट मैटर) स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। पहली बार एडवाइजरी में विभाग ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की एक रिपोर्ट का जिक्र किया है, जिसमें भारत में होने वाली कुल मौतों का 18 प्रतिशत केवल वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के कारण है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 500 के बीच खतरनाक होता है। प्रदूषण से आंखों, गले और त्वचा में जलन, सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं, तेज पटाखों की आवाज से कानों में घंटी बजना, सुनने में कठिनाई और नींद में खलल जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network