रतलाम वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम-भीलवाड़ा, रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर सहित 16 ट्रेनो का परिचालन 9 अगस्त से शुरू होगा। कोविड 19 के चलते रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इन्हें दोबारा चलाने का फैसला किया है।
रेलवे जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रतलाम-भीलवाड़ा, रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर ट्रेन से सीधा रतलाम सहित आसपास के यात्रियों को लाभ मिलेगा। जबकि अन्य ट्रेनें नागदा, उज्जैन, इंदौर. गुना सहित अन्य स्टेशनों के बीच चलाई जाएगी।