रोचक मुकाबलों से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से किया परिचय प्राप्त
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में रतलाम की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य रतलाम चैंपियंस स्पर्धा में रोमांच बढ़ता जा रहा है। स्पर्धा में अब तक 400 चौके 250 छक्के के साथ 5 हजार 700 रनों का रिकॉर्ड बन चुका है। रविवार को स्पर्धा के नौवें दिन तीन रोमांचक मैच खेले गए। इन मैच में श्री विला ने ब्रदर्स यूनाइटेड को टक्कर देकर परास्त किया। खास बात यह है कि श्री विला ने स्पर्धा में पहली बार जीत का खाता खोला। इसी तरह दूसरा मैच जीत वॉरियर्स और जवाहर टाइगर के मध्य खेला गया। इसमें जीत वॉरियर्स ने जीत अर्जित की। तीसरा रोचक मुकाबला इंडियन गोल्ड और आपका अपना टीम के बीच हुआ। इसमें आपका अपना टीम ने विजय हासिल की।


स्पर्धा के मेन ऑफ द मैच का नगद पुरस्कार असीम ओझा द्वारा अपनी मां श्यामा पति महेंद्र ओझा की स्मृति में प्रदान किया गया। समिति के यतेंद्र भारद्वाज ने बताया कि स्पर्धा अंतर्गत रविवार को तीन टक्कर के मुकाबलों का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया।इसके पूर्व अतिथि बतौर जीनेश कोठारी, दक्ष कोठारी एवं अमित हंसराजन, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुज शर्मा, वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर बारोट, ट्राफिक ब्रांच अध्यक्ष राजेश जैन, ट्राफिक ब्रांच सचिव हेमंत मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर समिति के महेंद्र कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विकास कोठारी, गौरव जाट अशोक पोरवाल, मनीष शर्मा, संजय शर्मा, जयेश राठौर , राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, नीलेश मेहता, अभिषेक पटेल, अविनाश शर्मा मौजूद रहे। कमेंट्री चंचल चौहान सिद्धू फेम , गोविंद मालवीय, योगेंद्र सिंह जादौन ने की।
तीन रोमांचक मुकाबलों पर एक नजर
1) श्री विला और ब्रदर्स यूनाइटेड के बीच पहला मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबालजी करते हुए 10 ओवर में ब्रदर्स यूनाइटेड ने 86 रनों का जीत के लक्ष्य दिया। श्री विला के निर्भय सिंह ने ज़ोरदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रन 5 चौके और 3 छक्के की मदद से बटोरे।विकास के शानदार 18 रन की मदद से रोमांचक मुकाबले में श्री विला ने मात्र 3 विकेट गवाकर लीग मैच का पहला मैच जीता। मेन ऑफ द मैच श्री विला के गेंदबाज रहे।
2) जीत वॉरियर्स और जवाहर टाइगर के मध्य दूसरा रोमांचक मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबालजी करते हुए जवाहर टाइगर ने आक्रामक पारी के साथ 10 ओवर में 71 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए । जीत वॉरियर्स ने अंतिम ओवर में मैच का रुख पलट दिया बल्लेबाज धीरेन्द्र ने अंतिम ओवर में शानदार 2 छक्के लगाकर जीत वॉरियर्स को जीत दिला दी। मेन ऑफ द मैच शाकिब बेलीम रहे।
3) तीसरा मुकाबला इंडियन गोल्ड और आपका अपना टीम के बीच खेला गया। इंडियन गोल्ड ने 10 ओवर में 69 रन ही बना सकी।आपका अपना टीम के बल्लेबाज अंशुदीप ने 27 रन 3 चौके के साथ बनकर टीम को जीत अर्जित करवाई। मेन ऑफ द मैच गेंदबाज डॉ. सेम रहे।