नेहरू स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुंचे खेलप्रेमी, ढोल नगाड़ों और पटाखों के साथ उत्साह में दिखे दर्शक
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में रतलाम चैंपियंस लीग के तेरहवें दिन भी रोमांचक मैच देखने को मिले। स्पर्धा में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर और महावीर एकेडमी, जेसी इलेवन और विश्वास ग्रुप के अलावा तीसरा मैच शैरानी किंग्स और खतम इलेवन के बीच खेला गया। स्पर्धा के सभी मैच की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुआ। राष्ट्रगान से पहले खिलाड़ियों से परिचय अतिथि बतौर पश्चिम रेलवे रतलाम के सीनियर डीओएम अजय ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर , जिला लोक सेवा अधिकारी अंकित बघेल, नगर निगम रतलाम के एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज अध्यक्ष कौशल किशोर द्विवेदी , सर्व ब्राह्मण समाज के शैलेंद्र तिवारी, स्नेहिल उपाध्याय, अशोक जैन लाल , प्रकाश सांवरिया, निमिष व्यास, डॉ. सुभाष कुमावत, डॉ. धर्मेंद्र सिंह हाडा, महेन्द्र सोलंकी, आलोक जैन, डॉ. योगेंद्र सिंह चाहर ने प्राप्त किया।


तीन रोचक मुकाबलों पर एक नजर
1) प्रथम मैच रॉयल चैलेंजर विरुद्ध महावीर एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबालजी करते हुए महावीर एकेडमी ने 10 ओवर में 90 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर मात्र 10 ओवर में मात्र 57 रन ही बना सकी। आसानी से महावीर एकेडमी 33 रनों से जीत हासिल कर ली। मेन ऑफ द मैच राजेश सोनकर रहे।
2) द्वितीय मैच जेसी इलेवन विरुद्ध विश्वास ग्रुप के बीच हुआ। पहले बल्लेबालजी करते हुए विश्वास ग्रुप ने 98 रन 4 विकेट पर बनाए। टीम के शक्ति घोषरे ने 28 बालों पर शानदार 53 रन बनाए । जवाब में जेसी इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 रनों से बजी हार गई। मेन ऑफ द मैच शक्ति घोषरे रहे।
3) तृतीय मैच शैरानी किंग्स और खतम इलेवन के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबालजी करते हुए शैरानी किंग्स ने 10 ओवर में 77 रनों का लक्ष्य दिया। वीरेंद्र 22, मोइन शेरनी 12 जवाब में खतम इलेवन ने पहले ओवर की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जीतू जावरा ने 24 बालों पर 45 रन बनाए और खतम इलेवन के बल्लेबाजों ने 8.1 ओवर में जीत दर्ज कर ली। मेन ऑफ द मैच जीतू धनोतिया रहे।
माताजी की स्मृति में मेन ऑफ द मैच
खास बात यह है कि पूरी स्पर्धा के मेन ऑफ द मैच का नगद पुरस्कार असीम ओझा द्वारा अपनी माताजी श्यामा महेंद्र ओझा की स्मृति में प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर समिति के महेंद्र कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, यतेंद्र भारद्वाज,विकास कोठारी, गौरव जाट, अशोक पोरवाल, मनीष शर्मा, संजय शर्मा, जयेश राठौर, राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, अभिषेक पटेल, कपिल जाधव, अविनाश शर्मा थे। कमेंट्री योगेंद्र सिंह जादौन और विकास शैवाल ने की। स्कोरर दिग्विजय सिंह थे।