रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम बास्केटबॉल कारपोरेशन द्वारा रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट बास्केटबॉल खेल मैदान पर आयोजित संभाग स्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा का रविवार रात्रि फाइनल मैच हुआ। फाइनल मैच रतलाम कारपोरेशन तथा उज्जैन कारपोरेशन की टीम के बीच खेला गया। जिसमे रतलाम कारपोरेशन की टीम विजेता रही।
समापन अवसर पर अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा, वरिष्ठ मंडल मंडल परिचालन अधिकारी अजय बी ठाकुर, श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह थे।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सुशील अजमेरा, सचिव सुरेंद्र सिंह धीमन आदि ने किया। प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि अतिथि सिन्हा ने कहा कि कोई भी खेल हो व्यक्ति को खेलना चाहिए तथा पूरा मन लगाकर खेलना चाहिए। अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। मैच के रेफरी रविंद्र सिंह सिसोदिया, बाबू नेगी, शाहबाज खान थे। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद भगत सिंह भदोरिया, डॉ गोपाल मजावदिया, गीता मर्दवाल, गौरव अजमेरा, सैयद फहीम खान, संजय वशिष्ट, सुनिल दुबे आदि मौजूद थे।