विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों का रुझान, सरकारी स्कूल रहे आगे, निजी पिछड़े
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विज्ञान (science) के प्रति विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही इंस्पायर अवार्ड (Inspire Awards) मानक योजना में आइडिया अपलोड करने में रतलाम ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। सत्र 2023-24 के लिए रतलाम जिले से 900 स्कूलों के 3982 आइडिया अपलोड हुए। जबकि सतना जिले ने 4794 आइडिया अपलोड कर प्रथम स्थान पाया।
रतलाम जिले के सभी शासकीय (6 से 12 तक) विद्यालयों ने अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों को शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में सहभागिता कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया। रतलाम जिले में विज्ञान विषय की विशिष्ठ जीवंत परंपरा बनाएं रखने का काम सरकारी स्कूलों ने किया है जबकि निजी स्कूल पीछे छूट गए। इंस्पायर अवार्ड मानक के जिला समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने सभी आइडिया अपलोड करने वाले विद्यालयों को विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने वाली राष्ट्रीय स्तर की योजना में सहभागिता करने पर विद्यार्थियों को बधाई दी है। इंस्पायर अवार्ड मानक के सहायक नोडल अधिकारी एडीपीसी अशोक लोढ़ा, जिला विज्ञान अधिकारी जितेंद्र जोशी और सहायक जिला विज्ञान अधिकारी स्वतंत्र श्रोत्रिय ने सभी ब्लॉक विज्ञान अधिकारियों और संकुल विज्ञान अधिकारियो का सतत प्रयास से जिले को दूसरा स्थान दिलाने में महती भूमिका निभाई है।
रतलाम ब्लॉक से 1250 आयडिया अपलोड
रतलाम जिले के आलोट ब्लॉक के 180 स्कूल में से 113 स्कूल ने 478 आइडिया, बाजना ब्लॉक के 118 में से 99 स्कूल ने 470, जावरा ब्लॉक के 210 स्कूल में से 169 ने 791, पिपलोदा ब्लॉक के 144 स्कूल में से 129 ने 549, रतलाम ब्लॉक के 338 स्कूल में से 285 ने 1250 एवं सैलाना ब्लॉक के 105 में से 105 स्कूलों ने 444 आइडिया अपलोड किए।
मिलते है 10 हजार रुपए
विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए यह केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना में अपलोड आइडिया के चयनित होने पर विद्यार्थी के बैंक खाते में 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप के पुरुस्कृत किया जाता है।