रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा रतलाम स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में 14 फरवरी (बसंत पंचमी) तक तीन दिनी भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार शाम रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्ननेश्वर महादेव मंदिर रत्नेश्वर रोड पर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया।
सोमवार को रत्ननेश्वर महादेव मंदिर पर महापौर प्रहलाद पटेल और नगर निगम सभापति मनीषा शर्मा के आतिथ्य में महाआरती की गई। महाआरती पूर्व महापौर श्री पटेल और नगर निगम सभापति श्रीमती शर्मा सहित श्रद्धालुजन ने रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की। महाआरती के दौरान रतलाम स्थापना महोत्सव समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा, बजरंग पुरोहित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, सुशील सिलावट, गौरव मूणत, राकेश पिपाड़ा, हितेश शर्मा कामरेड, गोपाल शर्मा, महेंद्र मूणत, अभय काबरा, गौरव त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
देर रात कवियों ने बांधा समा, प्रतिभाएं हुई सम्मानित
रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कविओं ने बीती देर रात तक समा बांधे रखा। चांदनीचौक क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की। विशेष अतिथि पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा और पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित थे। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति की ओर से कैबिनेट मंत्री काश्यप का शॉल, श्रीफल और मोमेंटों सहित भगवान श्री राम की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया गया। मंत्री काश्यप ने कहा कि विगत 33 वर्षों से रतलाम स्थापना महोत्सव समिति जिस प्रकार से अलग-अलग क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मानित कर रही है, वह सराहनीय है। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन कर निरंतर प्रशंसनीय कार्य में अग्रसर है।
प्रतिभाओं को मिला सम्मान
रतलाम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाओं को महाराज रतनसिंह अलंकरण से सम्मानित किया। समिति अध्यक्ष सोनी और सचिव लोढ़ा ने बताया कि समाजसेवी ओमप्रकाश सोनी (पेटलावद वाला) को शव पेटी और जरूरतमंदों को भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए, समाजसेवी पंकज कटारिया को सेवा के क्षेत्र में निरंतर तत्पर रहने के लिए, नेत्र चिकित्सालय से सलीम आरिफ, नेत्रदान में विशेष सहयोग और सेवा के क्षेत्र में अग्रणी हेमंत मूणत, योग चिकित्सा और भौतिक शारीरिक चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर ओमप्रकाश चौरसिया, रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में योगदान कर सेवा के लिए तत्पर रहने वाले मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला, बालिका आत्मरक्षा और बच्चों को व्यायाम के लिए प्रेरित करने पर सत्यनारायण पहलवान, पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पत्रकार विजय मीणा, रक्तदान और मंदिर से जुड़कर जागरूकता और स्वच्छता के लिए पंकज भाटी, थेलेसिमिया की जागरूकता बढ़ाने और उसके निदान के लिए कार्य करने पर वर्षा पंवार एवं लावारिसों के अंतिम संस्कार और दिव्यागों के लिए उपकरणों की व्यवस्था सहित विभिन्न तरीकों से जरूरतमंदों की सेवा के क्षेत्र में जनसेवी सुरेश तंवर को सम्मानित किया गया।