– साधु के वेश में आए ठग, चांदी की चेन लेकर दी राख, ग्रामीणों ने पकड़कर सौंपा पुलिस को
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। राजस्थान के राजसमंद और भीलवाड़ा जिलों से साधु वेश में आए दो शातिर ठगों ने रतलाम जिले के ग्राम धतुरिया में आशीर्वाद के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी गणेश नाथ और राम नाथ ने खुद को साधु बताकर ग्रामीण दीनदयाल गुणावर (23) से उसकी चांदी की चेन यह कहकर मांगी कि उसमें आशीर्वाद भर देंगे और उसकी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

दीनदयाल ने विश्वास करके चेन सौंप दी। ठगों ने हाथ की सफाई से चेन अपने पास रख ली और एक पुड़िया सौंप दी, जिसमें राख (भभूत) भरी थी। जब वह घर पहुंचा और पुड़िया खोली, तो अंदर चेन नहीं, सिर्फ राख थी। तीन दिन बाद यानी 23 अप्रैल को जब वही दोनों साधु गांव में फिर दिखाई दिए, तो दीनदयाल ने चेन वापस मांगी। इस पर दोनों ठगों ने बात टालनी चाही, जिससे कहासुनी हो गई। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे और दोनों को पकड़कर सुखेड़ा पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पिपलौदा थाने की सुखेड़ा पुलिस के अनुसार, दीनदयाल की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 316(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में दीनदयाल की लगभग 10 ग्राम वजनी चांदी की चेन आरोपी गणेश नाथ के पास से बरामद कर ली गई है। दोनों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।