20.5 C
Ratlām
Wednesday, February 12, 2025

रतलाम : व्यक्ति का ध्यान लक्ष्य पर नहीं तो वह जीवन में भटक जाएगा

रतलाम : व्यक्ति का ध्यान लक्ष्य पर नहीं तो वह जीवन में भटक जाएगा

– श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में समारोह में बोले टीआई डाबी 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जीवन में व्यक्ति का ध्यान लक्ष्य पर नहीं है तो वह भटक जाएगा। इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन को फोकस करना चाहिए। समय प्रबंधन करना चाहिए तो वह अवश्य सफल होंगे। 

IMG 20250206 WA0051

यह बात रतलाम के स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने कहीं। वह श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के फेयरवेल समारोह में मुख्य अतिथि बतौर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में समय का महत्वपूर्ण स्थान होता है। आप अपना समय जिस तरह से व्यतीत करते हैं वह आपकी शिक्षा व भविष्य तय करता है। अतः समय का सुव्यवस्थित प्रबंधन करके ही पढ़ाई तथा अन्य गतिविधि करना चाहिए। ऐसा करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी असफल नहीं होता है। श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन का प्रारंभ स्कूल में प्राप्त शिक्षा से करते हैं। शिक्षक बच्चों को तराशता है तथा बच्चे भविष्य के अच्छे नागरिक, अधिकारी व विभिन्न क्षेत्रों के श्रेष्ठ बनते हैं। बेहतर परिणाम देकर विद्यार्थी अपने शिक्षकों को गुरु दक्षिणा दे सकते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में रतलाम स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी,  समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा,प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधान अध्यापिका सरला माहेश्वरी ने मां सरस्वती व गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। अतिथि डाबी का स्वागत समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ,उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, कार्य समिति सदस्य सतपाल सिंह डंग, धर्मेंद्र गुरुदत्ता, प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधानाध्यापिका सरला माहेश्वरी, हेड बॉय आशुतोष जाट, हेड गर्ल हर्षिता गहलोत ने किया । इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मिस्टर जीटीबी आशुतोष जाट व मिस ज़ीटीबी लक्षिता याग्निक को अतिथियों ने सम्मानित किया । समिति की ओर से अतिथि डाबी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन जस्सू चंदवानी व अन्य शिक्षिकाओं ने किया। आभार समिति सचिव अजीत छाबड़ा ने माना।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network