– वीडियो जारी कर हाथ जोडक़र बोले-मैं नागर सिंह चौहान, विधायक आलीराजपुर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री का पद छिनने से नाराज 24 घंटे पूर्व मीडिया के सामने खुद और रतलाम सांसद पत्नी अनीता नागर सिंह के इस्तीफे की बात कहने वाले मंत्रीजी के दिल्ली पहुंचते ही सुर बदल गए हैं। मीडिया में बयानबाजी देने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंत्री नागर सिंह चौहान और रतलाम सांसद अनीता सिंह चौहान को दिल्ली तलब किया था। राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद मंगलवार दोपहर नाराज मंत्री नागर सिंह ने एक वीडियो जारी किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हाथ जोडक़र बोले-मैं नागर सिंह चौहान, विधायक आलीराजपुर।
उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उसके अलग-अलग मायने देखे जा रहे हैं। बता दें कि सोमवार को आलीराजपुर में वन और पर्यावरण विभाग का मंत्री पद छिनने के सवाल पर मीडिया में खुद के अलावा सांसद पत्नी अनीता नागर सिंह चौहान से इस्तीफा दिलवाने का बयान देकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सोचने के लिए मजबूर कर दिया था। सोमवार को मीडिया के सवालों पर मंत्री नागर सिंह ने कहा था, मुझसे कोई विभाग छीनना था तो सीएम बता सकते थे। लेकिन कांग्रेस से आए हुए नेता को मेरा विभाग दे देना गलत है। यह फैसला अचानक हुआ, इस कारण मैं दुखी हूं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करूंगा। मैं बीते 25 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा। उक्त बयान मीडिया में जारी होने के बाद सोमवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंत्री नागर सिंह चौहान और उनकी पत्नी रतलाम सांसद अनीता नागर सिंह चौहान को अचानक दिल्ली तलब किया। मंगलवार को शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद मंत्री चौहान और उनकी पत्नी रतलाम सांसद अनीता चौहान के तेवर नरम नजर आए। वीडियो जारी कर चौहान ने कहा आज भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती है। मैं पहली बार उनकी धरती को नमन करने नहीं आ पा रहा हूं। इसका खेद है। युवाओं से अपील कि हम सभी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेकर भारत मां की सेवा में जीवन अर्पित करें। वीडियो के आखिर में उन्होंने दोहराया, नागर सिंह चौहान, विधायक आलीराजपुर।