– जागीरदारी को लेकर थाने के सामने सड़क पर किया चक्काजाम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) में जागीरदारी को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद मामला रतलाम (Ratlam) के दीनदयाल नगर थाने पहुंचा, जहां हाथापाई की स्थिति बन गई। एक पक्ष वहां से चला गया। दूसरा पक्ष माणकचौक थाने पहुंचा और जफर नामक किन्नर को पकड़कर लाने व उस पर कार्रवाई की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर किन्नरों में रोष फैल गया और उन्होंने थाने में कपड़े खोल जमकर नाराजी व्यक्त की। करीब 6 घंटे माणक चौक थाने में हंगामा चलता रहा, लेकिन एक भी वरिष्ठ अधिकारी समझाइश और मामला शांत कराने नहीं पहुंचा। मुख्य बाजार रतलाम (Ratlam) माणकचौक में चक्काजाम से यातायात ठप हो गया और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार जफर उर्फ तनू सोमवार दोपहर एक बजे अन्य साथियों के साथ रतलाम (Ratlam) बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में घूम रहा था। तभी दूसरे पक्ष के किन्नरों का सामना हुआ तो विवाद की स्थित बन गई। इसके बाद जफर उर्फ तनू व उसके साथी तथा दूसरे पक्ष के काजल गुरु व साथी दीनदयाल नगर थाने पहुंचे। वहां से उन्हें कहा गया कि आपका माणकचौक थाना में पहले से प्रकरण है, वहां जाओ। काजल गुरु व साथी माणक चौक पहुंचकर जफर को पकड़कर लाने व उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
पुलिस ने जफर को बुलाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं आया। शाम करीब पौने छह पांच बजे किन्नरों में रोष फैल गया और उन्होंने थाने में कपड़े उतारने के साथ पुलिस को कोसते हुए खूब तालियां पिटी। इसके बाद बाहर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। हंगामे के 6 घंटे के बाद रतलाम (Ratlam) शहर सीएसपी अभिनव बारंगे थाने पहुंचे और काजल गुरु व उनके साथियों से चर्चा कर जांच कराकर जफर व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद शाम करीब सवा सात बजे प्रदर्शन समाप्त हुआ।कमला गुरु ने बताया कि जफर उर्फ तनू पेटलावद चला गया है और वहां कमला गुरु का चेला बन गया है। वह वहीं रहे, रतलाम में क्यों आता है। रतलाम में हमारी जागीरदारी है, वह अन्य लोगों को लेकर हमारे इलाके में आकर लोगों से संपर्क करता है तथा हमसे झगड़ा करता है। आज भी उसने हाथापाई की और जब हमने विरोध किया तो वह थाने से चला गया। पहले भी वह झगड़े कर चुका है। उस पर कार्रवाई की जाए।