रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) जिले में नवागत सहायक आबकारी आयुक्त शादाब अहमद सिद्दीकी की पदस्थापना के बाद आबकारी विभाग मुस्तैद हो गया है। अरसे बाद आबकारी विभाग ने रतलाम (Ratlam) के कस्तूरबा नगर मार्ग स्थित एक मकान पर दबिश देकर दो लाख रुपए की महंगी शराब बरामद की है। खास बात यह है कि आरोपी मकान के पहली मंजिल पर ऑरो प्लांट भी संचालित करता है। शातिर आरोपी ने मकान में पानी की कैन के अलावा पीछे के कमरे में बड़ी मात्रा का अवैध तरीके से शराब का भंडारण कर रखा था। आरोपी अपनी एक्टिवा से रतलाम (Ratlam) में ग्राहकों को होम डिलीवरी पहुंचाता था। क्षेत्र में अवैध रूप से विक्रय हो रही शराब को लेकर अब पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों से घिर गई है।
आबकारी विभाग के रतलाम (Ratlam)जिला सहायक आयुक्त शादाब अहमद सिद्दीकी ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद आबकारी अमला अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय पर कार्रवाई के लिए विशेष सतर्कता बरत रहा है। अमले को रतलाम (Ratlam) के पटरी पार क्षेत्र स्थित कस्तूरबा नगर क्षेत्र में लगातार शराब की होम डिलीवरी की सूचना मिल रही है। इसी मामले में बुधवार को आरोपी निलेश बोथरा को अवैध शराब परिवहन के आरोप में पकड़ा था। आरोपी निलेश बोथरा की निशानदेही पर कस्तूरबानगर स्थित मुख्यमार्ग पर मकान पर अमले ने दबिश देकर 9 पेटी मंहगी अवैध शराब बरामद की है।
सहायक आयुक्त सिद्दीकी ने बताया कि कार्रवाई में अलग-अलग तरह की 12 ब्रांड की शराब बरामद की गई है। आरोपी के घर से पानी की कैन में रखी गई अवैध शराब की बोतलें भी जब्त हुई है। कुल बरामद शराब की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी बोथरा की एक्टिवा गाड़ी भी आबकारी विभाग ने जब्त की है। इस मामले में आबकारी विभाग जानकारी जुटा रहा है कि आरोपी निलेश बोथरा किससे शराब खरीद्ता था और उससे कौन-कौन लोग अवैध तरीके से शराब खरीदते थे। बता दें कि आरोपी निलेश बोथरा कोरोना काल में सख्ती के दौरान भी क्षेत्र में बेखौफ अवैध तरीके से शराब बेचता था। इसके अलावा अपने चिन्हित ग्राहकों को होम डिलीवरी भी पहुंचाता था। इसकी पूर्व में संबंधित थाने पर शिकायत भी हुई थी लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं होना पुलिस को शंका के घेरे में खड़ा कर रही है।