रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिला मुख्यालय अंतर्गत महू-नीमच फोरलेन स्थित कांडरवासा फंटे के पास पांच दिन पूर्व दो युवकों के शव की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। युवकों के दोहरे हत्याकांड में नामली पुलिस ने दस से अधिक आरोपियों के खिलाफ हत्या व षड्यंत्र का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार युवकों की हत्या कहीं और की गई थी और फिर शव व उनकी क्षतिग्रस्त बाइक फोरलेन पर कांडरवासा फंटे के पास रखकर सड़क हादसा दिखाने का आरोपियों ने प्रयास किया था। अभी तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि 21 व 22 मार्च की दरमियानी रात रतलाम (Ratlam) फोरलेन पर गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को कांडरवासा फंटे के पास केशव (29) पिता विष्णु गुर्जर निवासी ग्राम सेमलिया, गजेंद्र उर्फ गज्जू (30) पिता पूनमचंद्र डोडिया निवासी ग्राम अमलेटा मृत मिले थे। उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए थे। वहीं शवों से कुछ दूरी पर उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त मिली थी। पहले माना जा रहा था कि दोनो युवकों की मौत सड़क हादसे में हुई होगी, लेकिन 22 मार्च की दोपहर दोपहर शव घर ले जाते समय परिजन और ग्रामीणों ने फोरलेन के अमलेटा फंटे पर जाम लगाकर धरना देकर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। साथ ही धारा 302 में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मकान तोड़ने की मांग की गई थी। पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन देने पर धरना प्रदर्शन व जाम खत्म किया गया था। पुलिस को घटना स्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर बांगरोद-नेगड़दा मार्ग पर एक क्षतिग्रस्त कार भी मिली थी। इसके बाद पुलिस की जांच की दिशा पूरी तरह से बदल गई थी। मामले में पुलिस ने दोनों युवकों की मौत का कारण दुर्घटना नहीं मानते हुए हत्या करना पाकर जांच शुरू की ओर अभी तक कई साक्ष्य आरोपियों के खिलाफ जुटा लिए गए। कार में हाकी व डंडें भी पाए गए थे। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में पांच अलग-अलग टीमें बनाकर पुलिस ने जांच शुरू कर घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए और मृतकों तथा जिन पर आरोप लगाए गए थे, उनके मोबाइल फोन की डिटेल निकाली गई। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपितों का पता लगा लिया है। सूत्रों का कहना है कि छह आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं कुछ आरोपी अपने-अपने गांव छोड़कर भूमिगत हो गए हैं। पुलिस टीमें आरोपितों की तलाश में जगह-जगह दबिशें दे रही है।
बाइक को टक्कर मार की थी युवकों से मारपीट
मृतकों के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है, जिसमें उनकी मौत मारपीट से होना बताया गया है। मृतकों के शरीर पर मारपीट करने से 15 से अधिक चोट के निशान पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस को पता चला है कि केशव व गजेंद्र बांगरोद-नेगड़दा मार्ग से बाइक पर कहीं जा रहे थे, तभी कार से उनकी बाइक को टक्कर मारी गई। इससे वे दोनों घायल होकर गिर गए तथा बाइक व कार क्षतिग्रस्त्र हो गई थी। इसके बाद उनके साथ हथियारों से मारपीट की गई। इससे दोनों की मौत हो गई। उनकी मौत होने बाद एक अन्य वाहन में उनके शव व उनकी बाइक को रखकर फोरलेन पर ले जाया गया था और शव व बाइक फेंककर आरोपी भाग गए थे।
जल्द होगा मामले का खुलासा
मृतकों की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। मृत युवकों के शरीर पर गंभीर चोट के अनेक निशान मिले हैं। हत्या के बाद आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर मामले को सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया है। हत्या का प्रकरण दर्ज कर अराोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा। – राकेश खाखा, एडिशनल एसपी – रतलाम (मध्य प्रदेश)