– 15 दिन की मशक्कत के बाद फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, फरारी में भटक रहा जंगलों में
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सरवन थाना के लॉकअप से चकमा देकर फरार आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पॉक्सो एक्ट का फरार हुआ आरोपी के मामले में थाने के दो पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने पर सस्पेंड की कार्रवाई पूर्व में की जा चुकी है। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक दर्जन से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी थी। फरारी के दौरान आरोपी पुलिस से बचने के लिए पिछले 15 दिनों से जंगलों में भटक रहा था।
पुलिस के अनुसार आरोपी नारायण (23) पिता गौतम निनामा निवासी मातासुला थाना दानपुर जिला बांसवाडा (राजस्थान) को सरवन थाना पुलिस ने धारा 363, 366, 376(2) भादवि व 5एल/6 पाक्सो एक्ट में 2 जुलाई 24 को गिरफ्तार किया था। अगले दिन 3 जुलाई को सुबह 9 बजे आरोपी नारायण निनामा लॉकअप से चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नारायण निनामा के खिलाफ धारा 262 (BNS) में केस दर्ज किया था। आरोपी के फरार होने के बाद एसपी लोढ़ा ने ड्यूटी पर तैनात थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र चावड़ा व कांस्टेबल अर्जुन मकवाना को संस्पेंड कर दिया था। एसपी लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी नीलम चौंगड़ फरार आरोपी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने आरोपी के फरार होने के 15 दिन बाद गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा समीपस्थ माही डेम के पास रामगढ गांव जंगल से गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी की तलाश में थाना प्रभारी नीलम चौंगड, एसआई जीएल भूरिया, एएसआई सोबान सिंगाड़, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही है।