– गिरफ्तार आरोपियों ने नाकाबंदी देख भागने की कोशिश की, तस्कर 2 दिन के रिमांड पर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। नशे के खिलाफ शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर रतलाम जिले के बिलपांक थाना ने कार में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी धार निवासी हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए की एमडी (मेथिलीनडाइऑक्सी-एन-मेथैम्फेटामाइन) जब्त की है। संभावना जताई जा रही है कि तीनों गिरफ्तार आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एमडी (मेथिलीनडाइऑक्सी-एन-मेथैम्फेटामाइन) खरीदकर धार में युवाओं को सप्लाई करते थे। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को 11 फरवरी 2025 तक रिमांड पर लेकर पुलिस पुख्ता पूछताछ में जुटी है।
![](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240918-WA0017.jpg)
बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक-एमपी09 डीई-1925 में सवार तीन तस्कर अवैध मादक पदार्थ एमडी (मेथिलीनडाइऑक्सी-एन-मेथैम्फेटामाइन) लेकर जावरा-रतलाम होते हुवे धार तरफ जाने वाले हंै। कार में ड्राइवर के साइड में बैठे व्यक्ति ने अपनी जेब में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ रखा हुआ है। मुखबिर सूचना पर बिलपांक थाना प्रभारी खान ने टीम गठित कर फण्टे पर पहुंचे। नाकाबंदी के दौरान चेंकिग को देखकर सफेद कलर की चालक ने कार को भगाने की कोशिश की। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका। कार मे सवार तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने अपना नाम सुनील (25) पिता मदन मण्डलोई निवासी ग्राम रोड़दा (थाना गंधवानी-जिला धार), एक आरोपी ने अपना नाम अतीक (32) पिता रफीक शेख निवासी गुलमोहर कॉलोनी (धार) और कार में पीछे बैठे तस्कर ने अपना नाम शकील (42) पिता शब्बीर हुसैन कुरैशी निवासी जय प्रकाश मार्ग (धार) बताया। तलाशी के दौरान आरोपी तस्कर अतीक शेख की जींस में रखी एक सफेद प्लास्टिक की थैली में सफेद पावरडरनुमा एमडी (मेथिलीनडाइऑक्सी-एन-मेथैम्फेटामाइन) मिली। इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे पर एमडी (मेथिलीनडाइऑक्सी-एन-मेथैम्फेटामाइन) का वजन 54 ग्राम प्राप्त होने के बाद करीब 1 लाख रुपए की कीमत दशाई गई। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 में प्रकरण दर्ज किया। तीनों गिरफ्तार आरोपियों की कार भी पुलिस ने जब्त की है। गिरफ्तार तस्करों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
तस्करों को गिरफ्तार करने में बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान, सब इंस्पेक्टर मुकेश सस्तिया, लोकेन्द्रसिह डावर, आरक्षक माखनसिह, हेमन्त यादव, अमित यादव, धर्मेन्द्र यादव, संजय सोनी, विनोद सिगांर, कमल मारु की सराहनीय भूमिका रही। एएसपी राकेश खाखा और ग्रामीण एसडीओपी किशोर कुमार पाटनवाला ने टीम को पुरस्कृत करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही है।