रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय में शनिवार की सुबह पुलिस वर्दी में नहीं बल्कि शॉर्ट्स, टीशर्ट और लॉयर के साथ अपर के साथ सड़क पर उतरी। रतलाम रेंज डीआईजी , एसपी सहित विभाग के अन्य अधिकारी के साथ पुलिसकर्मी ने स्वास्थ्य के प्रति संदेश दिया। यह नजारा देख हर एक राहगीर दंग रहा। रतलाम रेंड डीआईजी मनोज सिंह के साथ एडिशनल एसपी राकेश खाखा साइिकल चला रहे थे तो एसपी राहुल कुमार लोढ़ा दौड़ लगा रहे थे। आरआई मोहन भर्रावत भी साइकलिंग कर रहे थे।
पुलिस को फीट रहने और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने के लिए विभाग द्वारा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत पुलिस अधिकारी सुबह सड़कों पर निकले। रतलाम पुलिस लाइन से साइकलिंग करते शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अधिकारी 15 किमी दूर तक ईसरथूनी गणेश मंदिर तक गए। इस दौरान एसपी ने रनिंग करते हुए पहुंचे। सबसे बड़ी बात यह रही कि अधिकारियों के साथ एक रिटायर्ड हेड कांस्टेबल भी पूरे समय एसपी के साथ रनिंग की। इस दौरान आईए थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा, माणकचौक थाना प्रभारी सुरेश गडरिया व पुलिस लाइन के कर्मचारी भी शामिल हुए। रतलाम एडिशनल एसपी खाखा ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि पुलिस फीट रहने व लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया है। जो निरंतर जारी रहेगा।