– रतलाम के कस्तूरबा निवासी पुलिसकर्मी कीर्ति जाट कहां था पदस्थ, पढ़ें विस्तृत खबर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में पदस्थ कांस्टेबल राजस्थान में मादक पदार्थ की तस्करी करते गिरफ्तार हुआ है। तस्कर पुलिसकर्मी कीर्ति जाट रतलाम के कस्तूरबा नगर निवासी है। आरोपी पुलिसकर्मी वर्तमान में मंदसौर में पदस्थ है।
राजस्थान के कोटा ग्रामीण पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी धड़पकड़ अभियान के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। लग्जरी कार से डोडाचुरा भरे कट्टों को बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत 10 लाख रुपए के आस-पास बताई गई है। तस्करी के आरोप में एमपी पुलिस के कॉन्स्टेबल समेत 5 तस्करों को पकड़ा गया है। नशे की ये खेप मध्य प्रदेश से नागौर ले जाई जा रही थी।
इस तस्करी में मध्य प्रदेश के मंदसौर में पदस्थ आरक्षक कीर्ति जाट पकड़ाया है। राजस्थान पुलिस ने तस्करी में लिप्त नेपाल (27) निवासी सुनील थाना जिला झालावाड़, दिलीप उर्फ गोलू उर्फ सुल्तान (28) निवासी भवानीमंडी थाना जिला झालावाड़, राहुल (25) व दीपक (25) निवासी थाना शामगढ़ क्षेत्र जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया। वहीं बोलेरो में एस्कॉर्ट कर रहा एमपी पुलिस का कॉन्स्टेबल कीर्ति कुमार (36) कस्तूरबा नगर,औद्योगिक थाना जिला रतलाम को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने तस्करी की खेप एमपी से नागौर ले जाना बताया है। राजस्थान पुलिस के अनुसार उक्त गैंग लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त थी, जिसकी मुखबिर से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी।