12.6 C
Ratlām
Saturday, January 18, 2025

रतलाम एसपी की चेतावनी : टीआई ने नहीं दिया रिजल्ट तो कार्रवाई के लिए रहे तैयार, थानों में जमे पुलिसकर्मी बदलेंगे

रतलाम एसपी की चेतावनी : थानों के टीआई ने नहीं दिया रिजल्ट तो कार्रवाई के लिए रहे तैयार, थानों में जमे पुलिसकर्मी बदलेंगे

बिलपांक थाना टीआई अय्यूब खान को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले की सुरक्षा की कमान संभालने वाले एसपी अमित कुमार ने अधीनस्थ और थाना प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिले के थाना प्रभारी और आईओ (जांच अधिकारियों) को एसपी कुमार ने चेतावनी देकर अगली मीटिंग से पहले रिजल्ट मांगा है। समय पर जांच पूरी नहीं करने और अपराधियों को पकड़ने में देरी करने वाले अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। इसके अलावा समय पर जांच पूरी करने और अपराधियों को पकड़ने पर बिलपांक थाना टीआई अय्यूब खान को रतलाम एसपी कुमार ने 500 रुपए का पुरस्कार दिया। 

रतलाम एसपी अमित कुमार ने अपने कार्यालय के साथ जिले के सभी थानों के टीआई और जांच अधिकारियों के कामों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि केस निपटाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के टारगेट अगली क्राइम मीटिंग से पहले पूरे करें नहीं तो नोटिस जारी किए जाएंगे और दंडित किया जाएगा। एसपी ने गंभीर संपत्ति संबंधी अपराधों, लंबित अपराधों, चिह्नित अपराधों, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए की गई कार्रवाइयों की समीक्षा की। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा, प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, सीएसपी जावरा दुर्गेश आमों, एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला, जावरा शक्ति सिंह, सैलाना नीलम बघेल, आलोट शाबेरा अंसारी आदि मौजूद रहे।

थानों में जमे आरक्षक और प्रधान आरक्षकों के जल्द तबादले 

एसपी ने क्राइम मीटिंग में कहा कि थानों में कुछ पुलिसकर्मी सालों से जमे हुए हैं। थानों में सालों से जमे आरक्षक और प्रधान आरक्षकों के भी जल्द तबादले होंगे। आमजन से शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। शिकायतों के आधार पर ही बैठक में एसपी अमित कुमार ने मौखिक आदेश से बांगरोद पुलिस चौकी के आरक्षक बहादुर को नामली थाने में पदस्थ किया है। इसके अलावा रतलाम के चारों थाना प्रभारियों से कहा कि शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी को रोकना जरूरी है। इसलिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए और आरोपियों को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाए

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network