– अंबर और एमपी फोर्स के बीच भिड़ंत, नेहरू स्टेडियम में खेल प्रेमियों की रहेगी भीड़
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। दूधिया रोशनी के बीच नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही रतलाम ट्रॉफी का फाइनल मैच 15 फरवरी को रात 8 बजे से होगा।अंबर और एमपी फोर्स के बीच भिड़ंत का रोचक मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। नेहरू स्टेडियम में समापन पर विजेता, उपविजेता टीम के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सुशील अजमेरा, दिनेश सियाल रहेंगे।

आयोजन समिति के हितेश बरमेचा ने बताया कि बीती रात 2 सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच अंबर क्रिकेट क्लब और रतलाम इंडियन के बीच हुआ। अंबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रतलाम इंडियन 81 रन ही बना पाई। इस तरह पहला सेमीफाइनल अंबर टीम ने जीता। मैन ऑफ द मैच हर्ष रहे, जिन्होंने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए। दूसरा मैच स्टार इलेवन और एमपी फोर्स के बीच हुआ। शुरुआत भाजपा पार्षद और एमआईसी सदस्य अक्षय संघवी ने राष्ट्रगान के साथ की। पहला मैच सीएसपी सत्येंद, अशोक जैन लाला, सुशील संघवी, हितेश बरमेचा ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर शुरू करवाया। स्कोरिंग सिमर और किशन सोनी ने, कामेंट्री योगेंद्र जादौन, निलेश शर्मा, गोविंद मालवीय ने की।
डांसिंग स्टाइल में जानू अंपायर ने की अंपायरिंग
सेमीफाइनल मुकाबलों में जानू अंपायर ने अपने निर्णय देने के अनोखे अंदाज से दर्शकों को हंसाया। दरअसल जानू अंपायर डांसिंग स्टाइल में मैदान में चल रहे मैच का फैसला देते हैं। उनकी स्टाइल को लोगों ने खासा पसंद किया। आयोजक समिति ने उन्हें खासतौर पर चित्तौड़गढ़ से बुलवाया था। वे फाइनल मुकाबले में भी रहेंगे।